- लाँक डाउन के समाप्त होने के पश्चात स्वयं जीवन प्रमाण-पत्र के साथ मिले
शामली। वरिष्ठ कोषाधिकारी शामली ज्ञानेंद्र पाण्डेय ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपद कोषागार से पेशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि जिन पेशनरों को अपना जीवन प्रमाण-पत्र माह- मार्च/अप्रैल 2020 में जमा करना था. वे अपना जीवन प्रमाण-पत्र सलग्न प्रपत्र पर भरकर कोषागार के ई-मेल tosm-up@nic.in पर अथवा whatsapp no 8115817473 नम्बर पर भेज सकते है।
बशर्ते लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात् उन्हे कोषागार में जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने हेतु उपस्थित होना पड़ेगा।अन्यथा स्थिति में पेंशन का आहरण कोषागार स्तर से रोक दिया जायेगा।