- जनपद में 44 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजे गए थे। जिसमें 18 व्यक्तियों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है, जबकि 26 प्रतीक्षारत है।
कैराना (शमली) । जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने बताया कि जनपद में कोई भी केस कोरोना पॉजिटिव नहीं है। जनपद में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव था उसकी दूसरी भी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। वह व्यक्ति बिल्कुल ठीक है जल्द ही घर भेज दिया जाएगा। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपल भेजे गए थे। जिसमें 18 व्यक्तियों के नेगेटिव रिपोर्ट आई है। जिसमें 26 प्रतीक्षारत है।
उन्होंने इसके अतिरिक्त यह भी बताया कि जनपद में 93 विदेशी नागरिक है जिनकी सेंपलिंग हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने जांच कर ली है प्रतिदिन क्वॉरेंटाइन का हाल लिया जा रहा है कंट्रोल रूम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग व डी पी आर ओ के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है। सभी की मेडिकल जांच हो गई है सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य का प्रतिदिन स्वास्थ्य टीम द्वारा। अपडेट लिया जा रहा है और सभी स्वस्थ हैं।
उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात से संबंधित 49 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों द्वारा सैंपलिंग लिये जा रहा है। तबलीगी जमात से संबंधित अभी भी कार्यवाही चल रही है।
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 1 हजार 73 व्यक्ति जी अन्य राज्यों से आए हैं। उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रखा गया है। उन्हें घर के अंदर ही 14 दिन तक रहना है। इन सभी व्यक्तियों के घर के बाहर नोटिस भी चस्पा किया गया है और इनकी मेडिकल स्क्रीनिंग भी आशा व एएनएम के माध्यम से हो गई है और गांव-गांव व नगर पालिकाओं में माइक के माध्यम से भी एलाउंसमेंट भी करा दिया गया है कि सभी लोग घर के अंदर 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा 164 लोगों को स्कूल, इंटर कॉलेज मदरसे, मस्जिदों में क्वॉरेंटाइन किया गया है जिनको डॉक्टर की टीमों द्वारा हाल-चाल व सेंपलिंग भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अपने जनपद में 12 बांग्लादेशी थे जिन पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। विदेश से आए व्यक्तियों ने सूचना नहीं दी थी इसके चलते मुकदमा दर्ज कराया गया है।