डबल मर्डर प्रकरण: हवा में तीर चला रही पुलिस, न हुई शवों की शिनाख्त और न हत्यारों का लगा सुराग


कैराना (शामली): कैराना के जंगल से 20 मई को बरामद हुए दो लड़कियों के शवों की पुलिस शिनाख्त नहीं करा पाई है। इस डबल ब्लाइंड मर्डर प्रकरण में पुलिस हवा में तीर चलाती हुई नजर आ रही है। हत्यारोपियों का सुराग तो दूर बल्कि पुलिस अभी तक परछाई भी नहीं तलाश पाई है। सनसनीखेज वारदात का राजफाश पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।


   20 मई को जगनपुर गांव के जंगल से दो अज्ञात लड़कियों के शव बरामद हुए थे। दोनों लड़कियों की बेरहमी के साथ हत्या करने के बाद शव को छिपाने के लिए ईंख के खेत में फेंका गया था। पुलिस अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं करा सकी है। भले ही एसपी ने शवों की शिनाख्त और घटना के राजफाश के लिए चार टीमों को लगाया हो, लेकिन पुलिस हवा में तीर चलाती हुई नजर आ रही है। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस किसी खास नतीजे तक नहीं पहुंची है। गुरुवार को एक सप्ताह बाद भी न ही तो शवों की शिनाख्त पुलिस करा सकी है और न ही हत्यारोपियों के बारे में कोई सुराग पुलिस के हाथ लग पाया है। रात के अंधेरे में निशाना लगाने में माहिर पुलिस के लिए यह डबल मर्डर सिरदर्द बन गया है। पुलिस द्वारा हरियाणा राज्य और आसपास के क्षेत्रों में लोगों से लोगों की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, क्योंकि शिनाख्त के बाद पुलिस को हत्यारों तक आसानी से पहुंचने में कामयाबी मिल सकती है। अब जबकि शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, तो पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती बना हुआ है। पुलिस अफसरों के जल्द राजफाश किए जाने के दावे भी हवा-हवाई होकर रह गए हैं। लॉकडाउन के बीच हुई डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। उधर, सीओ प्रदीप सिंह का कहना है कि पुलिस टीमें लगी हुई है। अभी कोई सफलता नहीं मिली है। घटना के राजफाश जल्द किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।