शामली। कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट के सभागार में समस्त एसडीएम एवं समस्त सी0ओ0 के साथ बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों से क्षेत्र वाइज आने वालों एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर,शेल्टर होम को लेकर भी जानकारियां प्राप्त करने के पश्चात सभी चेकप्वाइंट पर चौकसी बरतने के निर्देश दिये।साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो प्रवासी पैदल चलकर आ गये हैं,उनको पूरी फैसिलिटी दी जाए।उसके बाद उनको प्रोटोकॉल के अनुसार ही उनको उनके घर भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जितने भी क्वॉरेंटाइन सेंटर खाली हो रहे हैं उनमें प्रॉपर सैनिटाइजेशन कराया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि मिलजुल कर ही समस्याओं का समाधान करना है,इसलिए जो भी दायित्व सोपे गए हैं,उनका निर्वाहन प्राथमिकता के आधार पर करें जिससे व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव,सहित समस्त एसडीएम एवं सी0ओ0 आदि उपस्थित रहे।