हरियाणा राज्य से आए 609 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपदों के लिए बसों द्वारा किया गया रवानाःडीएम








शामली । जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत हरियाणा राज्य से आने वाले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के रहने वाले 609 प्रवासी श्रमिकों को आश्रय स्थल पर छोड़ा गया था। जिसके बाद सभी प्रवासियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद उनको खाना-पीना खिलाकर यूपी रोडवेज की 21 बसों से जनपद शामली से संबंधित जनपदों के लिये रवाना कर दी गई है।

     उन्होंने बताया कि 609 प्रवासियों में से  कोई भी प्रवासी जनपद शामली का रहने वाला नहीं है,ये सभी अन्य जनपद के है जिसमे लखीमपुर खीरी बहराइच गाजीपुर उन्नाव आदि अन्य जनपदों के रहने वाले हैं।उन्होंने बताया कि जिनको प्रोटोकॉल के अनुसार प्रवासियों को अपने गंतव्य जनपद भेजा जा रहा है।

         उक्त के अलावा उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित जिले के जिलाधिकारी को इनके संबंध में अवगत करा दिया गया है।इसलिए प्रोटोकॉल के हिसाब से इनको वहां पर भी रखा जाएगा।उन्होंने बताया कि कल से लेकर आज तक 609  प्रवासियों को अपने गंतव्य जनपदों को रवाना किया जा चुका है।