सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने की नोडल अधिकारी से हॉट स्पॉट मुक्त करने की मांग

- कैराना में हॉट स्पॉट के निरीक्षण पर पहुंचे नोडल अधिकारी

 

- हॉटस्पॉट में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए निर्देश

 

कैराना। नगर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभासद शगुन मित्तल ने समय पूरा होने पर जामा मस्जिद क्षेत्र को पवित्र रमज़ान के मद्देनजर हॉटस्पॉट मुक्त करने की मांग की।

   रविवार को नगर के वार्ड 15 के अंतर्गत जामा मस्जिद हॉटस्पॉट क्षेत्र में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव सिंचाई विभाग आईएएस प्रेम रंजन सिंह निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान वहां मौजूद वार्ड सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने नोडल अधिकारी को बताया कि गत 13 अप्रैल को नगर के मोहल्ला शेखबद्बा में स्थित मस्जिद पटवारी वाली में ठहरे हुए तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण प्रशासन द्वारा शेखबद्धा व कायस्थवाड़ा सहित कई हॉटस्पॉट क्षेत्र सील कर दिए थे। इसमें जामा मस्जिद क्षेत्र को भी सील किया गया है। जबकि उक्त हॉटस्पॉट में कोरोना का कोई केस अभी तक नहीं मिला है। हॉटस्पॉट को लगभग एक माह का समय हो चुका है। सभासद ने कहा कि वर्तमान में पवित्र माह-ए-रमजान चल रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों को रमजान के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने हॉटस्पॉट मुक्त करने का आग्रह किया। इस पर नोडल अधिकारी ने उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के उपरांत समस्या का समाधान करने के लिए आश्वस्त किया गया l इसके अलावा नोडल अधिकारी ने अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Comments