शासन द्वारा नामित नोडल ऑफिसर प्रेम रंजन सिंह ने कैराना क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा



 

- नोडल ऑफिसर को निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं मिली दुरुस्त

 

कैराना । कोरोना वायरस(कोविड-19)से प्रभावित मरीजों के उपचार एवं इनके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम आदि हेतु शासन से जनपद के लिए नामित नोडल ऑफिसर श्री प्रेम रंजन सिंह विशेष सचिव सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा तीसरे दिन कैराना क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। 

     रविवार को सर्वप्रथम कैराना रोड स्थित गोल्ड कीज पब्लिक स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

       निरीक्षण के दौरान नोडल ऑफिसर ने संबंधित इंचार्ज सेंटर में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिसमें संबंधित द्वारा बताया गया कि 22 लोगों को क्वॉरेंटाइन समय पूरा होने के बाद यहां से डिस्चार्ज कर दिया गया है,12 लोग और शेष बचे हैं जिनके लिए खाने पीने आदि की व्यवस्था समय से उपलब्ध करा दी जाती है।

          नोडल ऑफिसर ने सेंटर में रुके लोगों से बात कर उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है,के संबंध में जानकारी प्राप्त की।जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनको यहां पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।निरीक्षण के समय नोडल ऑफिसर को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।             

      निरीक्षण के अगले कर्म में नोडल ऑफिसर ने प्रवासियों के लिए बनाए गया कैराना राधा स्वामी सत्संग ब्यास शेल्टर होम का निरीक्षण कर वहां पर साफ-सफाई आदि व्यवस्था को चैक किया।और संबंधित से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जिसमें संबंधित द्वारा बताया गया कि हरियाणा से लौटने वाले प्रवासियों प्रोटोकॉल के हिसाब से मेडिकल स्क्रीनिंग एवं खाना-पीना खिलाने के बाद ही उनको यूपी रोडवेज की बसों के माध्यम से उनके जनपद भेजा जा रहा है। 

     निरीक्षण के अगले क्रम में नोडल ऑफिसर ने कैराना तहसील एवं कैराना नगर पालिका परिषद में चल रही जरूरतमंदों के लिए  कम्युनिटी किचन/सामुदायिक रसोई का निरीक्षण का साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया संबंधित से  खाने के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जिसमें संबंधित द्वारा बताया गया कि कैराना तहसील कम्युनिटी किचन से प्रतिदिन 1600 खाने के पैकेट एवं नगर पालिका परिषद कैराना से 2000 पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों को भेजा जाता है। निरीक्षण के समय नोडल ऑफिसर को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।

      निरीक्षण के अगले क्रम में नोडल ऑफिसर द्वारा उत्तर प्रदेश हरियाणा बॉर्डर पर स्थित यमुना का भी निरीक्षण कर बॉर्डर पर आवश्यक व्यवस्थाओं को चेक किया।मौके पर संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।