शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के नेतृत्व में व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने जनपद में बाजारों का खुलने का समय बदलवाने आदि मांगो के समर्थन में जिलाधिकारी को ज्ञापन-पत्र सौंपा है।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट शामली पर पहुंचकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने बताया कि शामली जनपद के बाजारों का समय प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है। दोपहर में 1:00 से 4:00 बजे तक भीषण गर्मी पड़ रही है इसलिए बाजार सूने हो जाते हैं। ग्राहक बाजारों में नहीं होता सिर्फ प्रातः 9:00 से 1:00 बजे तक ही रहता है, इस दौरान भारी भीड़ रहती है और भीड़ रहने के कारण बाजारों में कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है भीड़ को कम करने के लिए बाजारों को प्रातः 7:00 से 4: बजे तक खोलने की निर्देश जारी किया जाए। ताकि बाजारों में भीड़ कम हो और व्यापारी कोरोना के संक्रमण से भी बच सकें।
जिलाधिकारी को बताया गया कि शामली नगर में गन्ने की बोगी और ट्रॉली के कारण भयंकर जाम की स्थिति है बाजारों में महिला और बच्चों का निकलना दूभर हो गया है। इससे व्यापारियों के व्यापार भी प्रभावित हो रहे हैं। गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से होने वाले जाम की समस्या का समाधान कराया जाए साथ ही मांग की गई कि शामली जनपद के बाजारों को सफाई व्यवस्था सुचारू की जाए तथा बाजारों को सैनिटाइज कराया जाए।
जिलाधिकारी शामली ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर आश्वासन दिया कि बाजारों के खुलने का समय संशोधित कर दिया जाएगा और व्यापारियों की सुविधाओं के अनुसार नई गाइड लाइन यथा शीघ्र जारी कर दी जाएगी। गाइड लाइन जारी होने तक बाजारों के खुलने का समय पूर्व की भांति रहेगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सुभाष चंद धीमान प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदीप विश्वकर्मा जिला संगठन महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल नगर अध्यक्ष शामली व रवि संगल नगर महामंत्री शामली मौजूद रहे हैं ।
शामली: व्यापार मंडल ने की बाजारों का समय बदलवाने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन