शामली डीएम ने एंबुलेंस कर्मचारियों को किया सम्मानित, की सराहना


शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना महामारी में विशेष योगदान करने वाले 102 व 108 एंबुलेंस प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने 108 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की सराहना की।



उन्होंने कहा कि आप द्वारा आपदा काल में सराहनीय कार्य किया गया। आपसे यही आगे भी अपेक्षा है कि इसी तरीके से लगन से अपना कार्य निर्वहन करेंगे। जिलाधिकारी ने 102 व 108 एंबुलेंस के 20 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस आपदा में एंबुलेंस मरीज तक समय से पहुंची है जिससे मरीजों को समय से उपचार मिला और वह ठीक भी हुए आप इसी प्रकार अपने कार्य के प्रति सजग रहें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीर बहादुर ढाका, डॉक्टर सफल कुमार डॉ अशोक हांडा व संबंधित आदि मौजूद रहे।