श्रम विभाग ने लगाया कैंप, इन योजनाओं की दी जानकारी, कामगारों का...

कैराना। श्रम विभाग की ओर से खंड विकास कार्यालय पर कैंप आयोजित किया गया। इस अवसर पर 120 श्रमिकों का पंजीयन किया गया।

   सोमवार को सहायक श्रम आयुक्त डॉ. संतोष कुमार अग्रहरी के निर्देशानुसार कैराना के खंड विकास कार्यालय पर कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप्र भवन निर्माण के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों कामगार पहुंचे। कैंप में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मधु प्रभा के नेतृत्व में मुनव्वर जंग व गुलजार अंसारी द्वारा उनके श्रमिक कार्ड बनाए जाने हेतु पंजीयन किया गया। वहीं, श्रमिकों को उप्र सरकार की ओर से संचालित मृत्यु, अंत्येष्टि, मेधावी छात्र पुरस्कार, पुत्री विवाह अनुदान, संत रविदास साइकिल सहायता योजना, शिशु हित लाभ योजना, चिकित्सा सहायता योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई। श्रम विभाग के मुनव्वर जंग ने बताया कि कैंप में कुल 120 श्रमिकों ने पंजीयन कराया है।