मंडावर में खनन माफियाओं ने रोकी यमुना की धारा... प्रशासन ने साधी चुप्पी ?

कैराना/शामली। यमुना खादर के मंडावर में खनन माफियाओं द्वारा यमुना नदी की जलधारा को रोक दिए जाने की शिकायत डीएम से की गई थी। इस मामले को लेकर प्रशासन की ओर से चुप्पी साध ली गई है, जिसे लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं और खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं।

   बता दें कि कैराना क्षेत्र के गांव मंडावर के प्रधान अब्बास के पुत्र तनवीर ने पिछले दिनों कलक्ट्रेट में पहुंचकर कुछ लोगों के हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र डीएम को दिया था। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया था ​कि उनके गांव में उत्तर दिशा में यमुना नदी के बीचों-बीच खनन ठेकेदार ने बांध लगाकर धारा को रोक दिया है, जिस कारण पानी किसानों की फसलों में घुस रहा है। आरोप यह भी था कि खनन ठेकेदार द्वारा यमुना नदी में बनाए गए अवैध बांध की पश्चिमी दिशा में हरियाणा सीमा की ओर यमुना के पानी की निकासी हेतु रास्ता बनाया जा रहा है, जिस कारण आने वाले समय में पानी गांव की ओर रुख कर सकता है और बांध टूटने का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है। शिकायती पत्र में आरोप था कि खनन ठेकेदार द्वारा गांव के निकट से ही जेसीबी मशीन से रेत उठाकर गांव मलकपुर के पास में स्टॉक लगाया जा रहा है, जिससे गांव के पास काफी गहराई हो गई है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की थी। दूसरी ओर, वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें यमुना नदी में रेत की ढांग लगाई हुई नजर आ रही थी और इससे यमुना की धारा रुकी हुई थी। इस मामले को लेकर प्रशासन की ओर से चुप्पी साध ली गई है, यही कारण है कि खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं।