रामपुर। रामपुर से बड़ी खबर आ रही है। जहां समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के आवास पर 1 करोड़ 63 लाख 80 हजार के जुर्माने का नोटिस चस्पा किया गया है। यह नोटिस एसडीएम कोर्ट से जारी हुआ है, जिसमें जुर्माने की राशि 14 अगस्त तक जमा करने का समय दिया गया है।
दरअसल, पूरा मामला जौहर यूनिवर्सिटी के गेट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जुर्माने की यह राशि जौहर यूनिवर्सिटी का गेट बनाकर अतिक्रमण करने और तोड़ने पर उसकी क्षतिपूर्ति के रूप में ली जानी है। 14 अगस्त तक यह धनराशि जमा करनी होगी। जबकि 19 अगस्त तक राशि जमा करके जवाब देने का समय दिया गया है। यही नहीं, 4 लाख 55 हजार रूपए प्रति महीना जुर्माना के रूप में भी तब तक जमा करने होंगे, जब तक भूमि कब्जामुक्त नहीं हो जाती है। नोटिस चस्पा करने के दौरान राजस्व विभाग के कर्मचारी व पुलिस मौजूद रही। बताते चले कि इससे पहले एसडीएम कोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ने का आदेश भी दिया था। आपको बता दें कि सांसद आजम खां बीते साल फरवरी से जेल में बंद हैं।