मां के डांटने से छोड़ दिया था घर, कैराना पुलिस ने सौंपा

कैराना। डायल 112 पीआरवी के ईवेंट संख्या 0528 पर बच्चा कर्ण पुत्र राजबीर सिंह निवासी सैक्टर- 11 न्यू हाउसिंग बोर्ड म0न0- 926 नियर आहूजा स्वीटस थाना सैक्टर- 11-12 चुंगी पानीपत हरियाणा उम्र- 12 वर्ष को कैराना कोतवाली लाया गया। बच्चे से जानकारी की गयी तो बताया कि मां के डाटने के कारण बीते दिवस 1 अगस्त को घर से निकल आया था और अमरुद बेचने वाले टैम्पो से बैठकर कैराना में होटल पर उतर गया था और वही खाना खाया। बच्चा की माता मन्जू व पिता राजबीर निवासी उपरोक्त को कोतवाली पर बुलाकर तस्दीक कर बच्चा उपरोक्त को सुपुर्द किया गया। अपने इकलौते बच्चे को पाकर पुलिस की कार्यवाही की भूरि—भूरि प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की गयी।

Comments