कैरानाः शराब तस्करी में वांछित गिरफ्तार

 कैराना। कैराना कोतवाली पुलिस ने वांछित चल रहे प्रताप पुत्र चमन निवासी मीमला थाना कांधला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मु0अ0स0 161/21 धारा 60/60(1)63/72 आ0अधि0 व 272/273 भादवि अधि0 में वांछित था, जिसका पुलिस ने चालान कर दिया है।

Comments