कैराना पुलिस ने चार जुआरी दबोचे

 कैराना। कैराना कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला आलदरम्यान से चार जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 2700 रुपये की नकदी व ताश की गड्डी बरामद हुई है, जिनके नाम राहुल कुमार पुत्र हुक्म चन्द्र निवासी मौ0 आलदम्यान बीच की आल कस्वा कैराना, जसविन्द्र पुत्र धरमदास निवासी आलदरम्यान बीच की आल कस्वा कैराना, अमरीश पुत्र विनोद निवासी आलदरम्यान कस्बा कैराना व सुभाष चन्द्र पुत्र महावीर निवासी मौहल्ला आलदरम्यान कस्बा कैराना बताए गए हैं। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments