कैराना कोतवाली में चार गैंगस्टरों ने किया आत्मसमर्पण

 कैराना। पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारंटी/गैंगस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कैराना क्षेत्र के चार गैंगस्टर द्वारा गिरफ्तारी के बढ़ते दबाव के चलते थाना कैराना पर आत्मसमर्पण किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कैराना पर बलवा, हत्या का प्रयास आदि के पूर्व में अभियोग पंजीकृत है, जिन पर अंकुश लगाने हेतु अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी।

इन्होंने किया आत्मसमर्पण
1- अहसान पुत्र शफी निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली ।
2- गुफरान पुत्र जम्मल निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली ।
3- इरफान पुत्र जमील निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली ।
4- जुल्फान पुत्र  जमील निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली ।

Comments