कैराना: जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार


 कैराना। पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा के प्रयास में वांछित 01 अभियुक्त को उसके मकान से समय करीब 10.10 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
    ज्ञात हो कि दिनांक 04.08.2021 को  अभियुक्त विजय कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी दरबारखुर्द कस्बा व थाना कैराना जिला शामली द्वारा वादी श्री अशोक पुत्र रामचन्द्र निवासी मौ0 आलखुर्द कस्बा व थाना कैराना जिला शामली के घर मे घुसकर इलाज पर खर्च हुए पैसो को मांगने को लेकर गाली-गलौच देते हुए मारपीट करना व डन्डे से हाथ तोड देना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना कैराना पर तहरीर दाखिल की गयी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसकी हुई गिरफ्तारी
1.विजय कुमार पुत्र  श्री रामचन्द नि0 मौ0 दरबारखुर्द थाना कैराना शामली

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 श्री सुशील कुमार  
2.का0134 कोमल काजला