कैराना में पत्रकार संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ समारोह आयोजित
• IQBAL HASAN
कैराना। पत्रकार संगठन कैराना के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में फूल-मालाओं से स्वागत भी किया गया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के मान-सम्मान से न समझौता होगा और ना ही उत्पीड़न बर्दाश्त किया जाएगा।
मंगलवार को नगर के शामली रोड पर स्थित अंबा पैलेस में पत्रकारों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। बताया जाता है कि पिछले दिनों कैराना में पत्रकार एक मंच पर आ गए थे, जिसके बाद पिछले माह 17 जनवरी को चुनाव हुआ था, जिसमें सुधीर चौधरी अध्यक्ष, डॉ. मुनव्वर पंवार उपाध्यक्ष, महताब शानू महासचिव, सुहैब अंसारी कोषाध्यक्ष व पुनीत कुमार गोयल सचिव के पद पर निर्वाचित हुए थे। समारोह के दौरान वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद सैनी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर चौधरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने उपाध्यक्ष डॉ. मुनव्वर पंवार, महासचिव महताब शानू, कोषाध्यक्ष सुहैब अंसारी व सचिव पुनीत कुमार गोयल को शपथ दिलाई। पत्रकारों ने पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। वहीं, वरिष्ठ पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि अपने दायित्व का भली-भांति निर्वहन करूंगा और पत्रकारों के एकता के सूत्र को और मज़बूती प्रदान करूंगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के मान-सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा और ना ही ठेंस पहुंचने दी जाएगी। पत्रकारों की कवरेज के दौरान कई प्रकार की समस्या आती है, जिसमें अड़चनें पैदा की जाती रही है, लेकिन उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों के हित की लड़ाई सदैव लड़ी जाएगी। इनके अलावा वरिष्ठ पत्रकार एवं एल्डर कमेटी के सदस्य सालिम अंसारी, विनोद चौहान, प्रदीप वर्मा, इकबाल हसन, आरिफ चौधरी, सन्नी गर्ग, एम. यूसुफ त्यागी, मेहरबान अली, एम. इकबाल हसन, महराब चौधरी आदि ने संबोधित किया। वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी श्याम सिंह का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ताराचंद सैनी व संचालन अंसार सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर समस्त पत्रकारगण मौजूद रहे।
यह एक ऑफिसियल न्यूज़ अपडेट वेबसाइट है। इसके साथ ही हमारा साप्ताहिक राष्ट्रीय जंग टाइम्स समाचार-पत्र भी प्रकाशित होता है। यदि आपके शहर या आपके क्षेत्र से संबंधित कोई भी समस्या या कोई खबर हो या आपके लेख हों तो साइट पर दिए गए नंबर पर हमसे सम्पर्क करें। आपकी खबर या आपके लेख को प्रमुखता के साथ अखबार और साइट में प्रकाशित किया जाएगा। धन्यवाद।
सम्पादक : मोहम्मद इक़बाल हसन