इस सप्ताह तीन दिन 14, 15 व 17 को बैंकों में रहेगा अवकाश


 मेरठ। इस नए सप्ताह में अगर बैंक संबंधी कोई काम है तो इसके लिए बैंक जाने से पहले यह जरूर चेक कर ले कि कहीं जिस दिन बैंक जा रहे हैं उस दिन बैंक अवकाश तो नहीं है। कारण इस सप्ताह सरकारी और सर्वाजनिक उपक्रम के बैंकों में तीन दिन अवकाश रहेगा। मेरठ सहित पूरे उत्तर प्रदेश के बैंकों में इस सप्ताह तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। जबकि देश के कुछ महानगरों में अलग-अलग अवकाश के कारण बैंकों में चार दिन तक अवकाश रहेगा। इस सप्ताह मेरठ और उत्तर प्रदेश के बैंक में 14, 15, और 17 अप्रैल को अवकाश रहेगा। जबकि कुछ स्थानों पर 14,15,16 और 17 अप्रैल को बैंकों में अवकाश रहेगा। बैंकों के इस अवकाश में एक दिन रविवार का अवकाश भी शामिल है। बता दें कि हर राज्य के लिए बैंक की छुट्टियां अलग-अलग सूची जारी करता है। हालांकि कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब देशभर में सभी बैंक एक साथ बंद होते हैं। आइए बताते हैं कि इस सप्ताह किस दिन कैसे बैंक बंद रहेंगे। 

आगामी 14 अप्रैल को डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती,महावीर जयंती और बैशाखी के कारण मेरठ सहित उत्तर प्रदेश और देश भर के सहकारी और सार्वजनिक उपक्रमों के बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे। वहीं 16 अप्रैल को बिहू के कारण गुवाहाटी और असम में बैंकों में अवकाश रहेगा। लेकिन मेरठ और उत्तरी भारत में इस दिन बैंक नहीं बंद रहेंगे। जबकि इसके बाद 17 अप्रैल केा रविवार के दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।