झाडखेडी में तालाब की भूमि पर चला बाबा का बुलडोजर, अवैध कब्जे के 11 निर्माण किए ध्वस्त
- करीब 24 कब्जाधारियो के विरूद्ध बेदखली की कार्यवाही की तैयारी कैराना। डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने गांव झाडखेडी पहुचकर तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान टीम ने तालाब की भूमि पर बने 11 अस्थायी निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। जबकि बाकी 24 कब्जाधारियो के विरूद्ध धारा 67 (1) के तहत बेदखली की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। डीएम शामली जसजीत कौर के निर्देश पर तहसीलदार कैराना प्रियंका जयासवाल के निर्देशन में शनिवार को राजस्व कानूनगो सोहन पाल, हलका लेखपाल मुजक्किर खान, शमशेर आदि पुलिस बल के साथ गांव झाडखेडी पहुचे। यहा पर सरकारी तालाब की 26 बीघा भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। मौके पर करीब 12 बीघा जमीन पर कब्जा था। टीम ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाये गये 11 अस्थायी निर्माण घेर व प्लाट आदि पर बुलडोजर चलवा कर कब्जा मुक्त करा लिया। उक्त तालाब की भूमि पर करीब 24 मकान भी बने थे जिनके अंदर परिवार के लोग रहते थे। राजस्व टीम ने अवैध कब्जा करके स्थायी रूप से मकान बना कर रहने वाले 12 लोगो के विरूद्ध धारा 67 (1) के तहत बेदखली की कार्यवाही शुरू कर दी है। जबकि अन्य 12 के विरूद्ध भी जल्द ही कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। उधर,राजस्व कानूनगो सोहन पाल ने बताया कि तालाब की भूमि पर बने 11 अस्थायी निर्माण को ध्वस्त कराया गया है। बाकी 24 स्थायी भवन बना कर रहने वालो के विरूद्ध तहसीलदार कोर्ट में धारा 67 (1) के तहत बेदखली का मुकदमा करा कर कब्जा मुक्त करायी जायेगी। --- खाद के गड्ढो की भूमि कब्जा मुक्त करायी कैराना। राजस्व टीम ने गांव झाडखेडी में खाद की गड्ढो की करीब डेढ बीघा भूमि पर बुलडोजर चलवा कर भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके फसल बो रखी थी। टीम ने भूमि को कब्जा मुक्त कराने के बाद उसकी निशानेदही करा दी।