सुप्रीम कोर्ट से आजम खां को मिली अंतरिम जमानत
नई दिल्ली। सपा विधायक पूर्व मंत्री आजम खां को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली। आजम खां की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। यूपी सरकार के विरोध के बावजूद आज सर्वोच्च न्यायालय ने आजम खां को दो सप्ताह की अंतरिम वेल देते हुए रेगुलर वेल के लिए ट्रायल कोर्ट में आवेदन करने का फैसला सुनाया।