छात्रा अनुष्का मौत प्रकरण में एफआईआर रद्द कराने की अर्जी वापस
- करीब 3 माह पहले कक्षा नौ की छात्रा की स्कूल की छत से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई थी - छात्रा के पिता ने स्कूल प्रबंधक के बेटे के खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर कैराना। करीब 3 माह पहले कक्षा 9 की 13 वर्षीया छात्रा अनुष्का शर्मा की स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर संदीप मौत हो गई थी। वहीं, इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आरोपी पक्ष की ओर से एफआईआर रद्द कराने की मांग को लेकर अर्जी डाली थी। सुनवाई से पहले ही आरोपी पक्ष के वकील ने अर्जी वापस ले ली। विगत 26 मार्च को कैराना नगर की टीचर्स कॉलोनी स्थित डी के पब्लिक स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर कक्षा नौ की 13 वर्षीया छात्रा अनुष्का शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई थी। मृतक छात्रा गांव बुच्चाखेड़ी की रहने वाली थी। मृतका के पिता मुकेश कुमार शर्मा की ओर से 29 मार्च को कोतवाली में स्कूल प्रधानाचार्य के बेटे आदित्य सेन के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या के उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हर बिंदु पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी थी। इसी बीच आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एफआईआर रद्द कराने की मांग को लेकर एक अर्जी डाली थी। कोर्ट द्वारा अर्जी पर सुनवाई करने से पहले ही आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने अर्जी को वापस ले लिया। ...... बिना पोस्टमार्टम के कराया गया था अंतिम संस्कार स्कूल की तीसरी मंजिल से छात्रा अनुष्का के गिरने के बाद स्कूल स्टाफ एक निजी नर्सिंग होम में ले गए थे। जहां से छात्रा को पानीपत के लिए रेफर कर दिया था। स्कूल स्टाफ छात्रा को पानीपत के एक निजी अस्पताल में ले गए थे। जहां पर उसकी मौत हो गई थी। मृतक छात्रा को उसके गांव स्थित घर लाया गया था। छात्रा के परिजनों ने बताया था कि स्कूल स्टाफ द्वारा उन्हें छात्रा के सोशल स्टडीज के पेपर में फेल होने के कारण तनाव में आकर छत से कूदकर आत्महत्या करने की बात बताई थी। साथ ही स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना केद होना बताया था। जिसके बाद बिना पोस्टमार्टम के ही छात्रा का अंतिम संस्कार करा दिया था। अगले दिन परिजन व अन्य ग्रामीण स्कूल में पहुंचे। जहां पर स्कूल के कुछ कैमरो में वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं मिल सकीं थी तथा छात्रा के सुसाइड नोट को स्कूल स्टाफ द्वारा परिजनों से छिपाने के कारण छात्रा की मौत पर संदेह हुआ था। जिसके बाद छात्रा के पिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। ..... पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं थे परिजन छात्रा की मौत के प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, लेकिन छात्रा के परिजन व ग्रामीण पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हुए थे। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। जिसको लेकर परिजनों ने एसएसपी सहित अन्य ऊंचाधिकारियों को ज्ञापन दिए थे। ..... सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर व अन्य सबूत पुलिस ने लिए थे कब्जे में स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर, छात्रा द्वारा मौत से पहले लिखा गया एक सुसाइड नोट व अन्य सुबूत पुलिस ने कब्जे में ले लिए थे। सभी की जांच प्रयोगशाला में कराने की बात कही गई थी, लेकिन छात्रा की मौत के 3 माह बाद भी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ सकीं। ....... पुलिस के बाद क्राइम ब्रांच कर रहीं हैं मामले की जांच स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की गई थी। पुलिस द्वारा स्कूल स्टाफ व मृतक छात्रा के परिवार के लोगों के बयान नोट किए थे। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी एसएसआई राधेश्याम ने बताया कि छात्रा अनुष्का की मौत के मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच की टीम कर रहीं हैं। ........ कैराना से लेकर दिल्ली के जंतर मंतर तक किए गए थे धरने प्रदर्शन छात्रा अनुष्का की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। उस दौरान विजय सिंह पथिक महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने नगर में कैंडल मार्च निकाला था तथा तहसील में पहुंचकर एसडीएम संदीप कुमार को ज्ञापन दिया था। जिसमें सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग की गई थी। इसके अलावा दिल्ली के जंतर मंतर पर भी छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किये थे। सभी के द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच कराने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई थी। ..............
Comments