कैराना में अतिक्रमण पर गरजा बाबा का बुलडोजर
- सीएम के कड़े निर्देशों पर सख्त हुआ प्रशासन, अतिक्रमण को कराया धराशायी
कैराना। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के कड़े निर्देशों के बाद कैराना में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रूख अपना लिया है। एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर से अतिक्रमण को धराशायी करा दिया गया। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त चेतावनी भी दी।
पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिक्रमण हटवाए जाने हेतु कड़े निर्देश दिए थे। इसको लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने नगर में भ्रमण करते हुए अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी थी। पालिका प्रशासन की ओर से भी एनाउंसमेंट कराया गया। इसके बावजूद भी अतिक्रमण कम होता नजर नहीं आया। शुक्रवार को एसडीएम कैराना संदीप कुमार व सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ में नगर पालिका कर्मचारियों को लगाकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन से नगर के मुख्य मार्ग पर पालिका मार्किट और कलस्यान चौपाल के निकट दुकानों पर डाले गए टिन शेड व अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। इसके बाद अधिकारी चौक बाजार में भी पहुंचे और अतिक्रमण हटवा दिया गया। इसके अलावा अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को शीघ्र अतिक्रमण हटा लेने की सख्त चेतावनी दी। अधिकारियों ने कहा कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया या फिर पुनः अतिक्रमण किया गया, तो सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान पालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, सफाईनायक सुभाष चंद, अबसार अहमद, टीसी शाहिद हसन, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।