एनजीटी के आदेशों को ठेंगा खुरगान में दिन-रात हो रहा है रेत खनन
कैराना। खादर क्षेत्र के गांव खुरगान में खनन ठेकेदार नियम व शर्तें ताक पर रख कर रहे हैं खनन, प्रशासन मौन बताया जाता है कि कैराना के गांव खुरगान मे रेत खनन का पट्टा आवंटित किया गया है जहां शर्तों व नियमो के आधार पर खनन करने की अनुमति है। लेकिन खनन ठेकेदार शर्तें व नियम ताक पर रख पोकलेन एवं जेसीबी मशीनों से खनन कर रहे हैं इतना ही नहीं खनन ठेकेदार ने एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखा दिया है। उधर प्रशासन भी खनन ठेकेदार पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर पा रहा है जिससे खनन ठेकेदार के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और वह दिन-रात आदेशों को दरकिनार कर ठेंगा दिखाते हुए खनन करने में जुटे हैं। बता दें कि इस तरह से शर्तों व नियमों को ताक पर रख खनन करने में ठेकेदार की वजह से आने वाले समय में गांव में बाढ़ का खतरा मडराता नजर आ रहा है। आने वाले बरसाती मौसम में गांव को बाढ़ के खतरे से कोई नहीं रोक सकता। इसलिए इस पर अंकुश लगाना जनहित में अत्यंत आवश्यक है। ...... रेत से भरे डंपर तोड़ रहे हैं सड़कें कैराना। ओवरलोड डंपर दिन रात सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं। इतना ही नहीं खनन ठेकेदार इन ओवरलोड डंपर को त्रिपाल से ढक कर पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से सरकार को राजस्व का चूना लगाते हुए दिन रात सड़कों पर दौड़ रही हैं जिससे सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही है लेकिन स्थानीय पुलिस एवं परिवहन विभाग इन ओवरलोड डंपरो पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है कैराना के पानीपत रोड कांधला रोड एवं खादर के बांध से यह रेत से भरे ओवरलोड डंपर दिन रात दौड़ते नजर आ रहे हैं।