अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कांधला तिराहे से ध्वस्त कराये खोखे
- अधिशासी अधिकारी / उपजिलाधिकारी मणि अरोरा ने अस्थायी बस स्टैण्ड के लिए कांधला तिराहे पर पीडब्लूडी की भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण कैराना। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अवैध बस व टैक्सी स्टैण्ड हटाये जाने के आदेश के बाद जहां शामली, कांधला व झिंझाना जाने वाली बसो को सवारी भरने के लिए स्थान नही मिल रहा है। वही, अधिशासी अधिकारी / उपजिलाधकारी मणि अरोरा ने कांधला तिराहे पर खाली पडी पीडब्लूडी की भूमि को अस्थायी बस स्टैण्ड के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान कांधला तिराहे पर अवैध रूप से सडक किनारे अतिक्रमण करके रखे गये खोखो को भी जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। बता दें कि तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध बस स्टैण्ड व टैक्सी स्टैण्ड हटाये जाने का आदेश जारी किया था। जिसके चलते शनिवार को झिंझाना, शामली व कांधला की बसे इधर-उधर खडे होकर सवारी भरती नजर आयी। वही, बसो को सवारी भरने व खडे होने के लिए अस्थायी बस स्टैण्ड के लिए अधिशासी अधिकारी / उपजिलाधिकारी मणि अरोरा ने कांधला तिराहे पर खाली पडी पीडब्लूडी की भूमि का निरीक्षण किया। इसके अलावा कांधला तिराहे पर सडक किनारे अवैध रूप से आधा दर्जन खोखे रखे हुए थे जिन्हे पालिका कर्मचारियो ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। उधर,अधिशासी अधिकारी / उपजिलाधकारी ने मणि अरोरा ने बताया कि सवारी बसो के खडे होने के लिए अस्थायी रूप से पीडब्लूडी की भूमि देखी जा रही है। मामले में पीडब्लूडी के अधिकारियो से इस संबंध में वार्तालाप की जायेगी।
Comments