धोखाधड़ी से जमीन बेचकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कैराना। पुलिस ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की जमीन बेचकर ठगी करने के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को कैराना कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम की टीम ने क्षेत्र के गांव गोगवान-पावटीकलां चौराहा से एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपी का नाम अमजद पुत्रर जाहिद निवासी ग्राम सहालीपुर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर है, जो धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की जमीन बेचने के मामले में आरोपी है, जिसकी पुलिस की सरगर्मी से तलाश थी। आरोपी ने अन्य साथियों के साथ में व्यक्तियों को धोखे में रखकर एक जमीन को अधिक व्यक्तियों को बेचकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। उक्त आरोपी के साथ-साथ उसके अन्य साथियों के विरूद्ध 13 सितंबर 2021 को अख्लाक की ओर मुकदमा दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी को संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।