यात्री प्रतीक्षालय पर अवैध निर्माण कराया धराशायी
कैराना। नगर पालिका परिषद के यात्री प्रतीक्षालय पर अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर से धराशायी करा दिया है।
नगर के खुरगान रोड पर नगर पालिका परिषद कैराना में दर्ज यात्री प्रतीक्षालय की भूमि पर अवैध रूप से दो मंजिला निर्माण किया गया था। विगत अप्रैल माह में नगर पालिका प्रशासन की ओर से दुकान स्वामी को नोटिस जारी कर कब्जा हटाने को कहा गया, लेकिन इसके बावजूद भी दुकान स्वामी ने कब्जा नहीं हटाया। बाद में एसडीएम कैराना संदीप कुमार के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने यात्री प्रतीक्षालय पर हुए अवैध निर्माण को आंशिक रूप से तुड़वा दिया था। इसके बाद ऊपरी मंजिल को मजदूरों से तुड़वाया गया।
शुक्रवार को एसडीएम कैराना संदीप कुमार के निर्देश पर टीम नगर पालिका परिषद कैराना की जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर शेष निर्माण को ध्वस्त करा दिया है।