ये साधारण स्कूल नही मस्ती की पाठशाला है:मंजू रानी
कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे विभागीय निर्देशानुसार रीडिंग मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों को पढ़ने के प्रति प्रोत्साहित करते हुए रचनात्मक वातावरण का सृजन किया जा सके । मेले मे बच्चों के साथ साथ उनकी माता अभिभावको ने भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
बृहस्पतिवार को विद्यालय प्रबन्धन समिति की अध्यक्ष और सदस्यों ने बच्चों को बताया की आज हम आपकी अध्यापिका है। चलो अपना पाठ पढ़कर बताओ की आपने आज तक क्या सीखा है ? इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक समिति की सदस्य मन्जू रानी ने बच्चों के संग बहुत सा समय बिताया और उनकी कक्षा अध्यापिका बनकर उन्हें पढ़ाया भी। बच्चे अपनी माताओ का ये रूप और ऐसा देखकर व्यवहार बहुत अचंभित हुए बाद मे उनके साथ मिलकर रीडिंग मेले का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर मंजूरानी ने बच्चों को नेतिक शिक्षा सम्बंधित बहुत सी ज्ञान वर्धक बातें बतायी तथा प्रेरणादायी और राष्ट्रभक्ति का गीत सुनाकर बच्चों मे उत्साह का संचार किया और समझाया की तरक्की का रास्ता विद्यालय से होकर ही जाता है।
उन्होंने समझाया की प्यारे बच्चों मैं अधिक पढ़ी लिखी नही हूँ, क्योंकि मेने समय रहते समय का सद उपयोग नही किया। माँ-बाप और अपने गुरुजनो की बातो को नही समझा इसलिए बचपन मे न पढ़ने की जो गलती मेने की थी आप मत करना। हमारे विद्यालय मे वे सब सुविधाएं है जो एक प्राइवेट स्कूल मे भी नही होती हैं। इसलिए आप इन सुविधाओ का लाभ उठाते हुए मन लगाकर पढ़ें। आपका स्कूल वास्तव मे एक मस्ती की पाठशाला है। इस अवसर समस्त स्टाप का सहयोग रहा। प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने रीडिंग मेले को रूचिकर बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।