थाना समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
- 13 शिकायती प्रार्थना पत्रों में मात्र एक का हुआ निस्तारण
कैराना। शासन-प्रशासन के निर्देश पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी।
शनिवार को करीब 4 माह बाद कैराना कोतवाली में शासन-प्रशासन के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जमीनों पर अवैध कब्जे, मुकदमों में फर्जी नामजदगी व दहेज उत्पीड़न सहित अन्य प्रकार की शिकायतें आई।
वहीं, दोपहर के समय थाना समाधान दिवस में अप्पर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह व एसडीएम कैराना संदीप कुमार भी पहुंचे। जहां दोनों अधिकारियों ने थाना समाधान दिवस में बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। एएसपी ने पुलिस को फरियादियों की समस्याएं सुन समय पर निस्तारण करने व फरियादियों के साथ मधुर व्यवहार रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कुल 13 प्रार्थना पत्र आए। एक शिकायत अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेजा गया।
उधर, अप्पर पुलिस अधीक्षक ने महिला रिपोर्टिंग चौकी तथा कोतवाली परिसर में बैठे फरियादियों से बात-चीत की। इस दौरान कैराना कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान सहित उपनिरीक्षक व राजस्व विभाग की टीम मौजूद रहीं।
.......
बेटों से परेशान 99 वर्षीया वृद्ध महिला पहुंची फरियाद लेकर
थाना समाधान दिवस के दौरान गांव बीनडा निवासी 99 वर्षीया राम प्यारी नाम की एक विधवा महिला पहुंची। वृद्ध महिला ने सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी हैं। उसके सात पुत्र मौजूद हैं। उसके किसी भी पुत्र द्वारा आज तक कोई गुजारा भत्ता, दवाई, खर्च व रहने के लिए कोई निश्चित स्थान आदि नहीं दिया गया। वह अपना जीवन यापन बड़ी मुश्किल से कर रही हैं। उसके परिवार का एक युवक तथा उसकी पत्नी उसकी देखभाल करते हैं, लेकिन उसके पुत्र उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करते हैं। वह अपने मकान में अलग रहती हैं। पुत्रों से मकान का कोई वास्तव व सरोकार नहीं हैं। मकान हड़पने की नीयत से उसके पुत्र उसे परेशान करते रहते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते हैं। महिला ने पुलिस से कार्यवाही कराने की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ने संबंधित हल्का दरोगा को मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।