02 से 10 जून के मध्य अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को होगा निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण
कैराना/शामली। आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश, जवाहर भवन, लखनऊ के कार्यालय पत्रांक द्वारा माह मई, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का माह जून, 2022 का वितरण दिनांक 02.06.2022 से दिनांक 10.06.2022 के मध्य निःशुल्क वितरण किया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनहित में समस्त राशनकार्ड धारकों को सूचित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह मई, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न माह जून, 2022 दिनांक-02.06.2022 से दिनांक 10.06.2022 के मध्य निःशुल्क वितरण किया जायेगा। बताया गया कि अन्त्योदय राशनकार्ड धारक को 20 किग्रा प्रति कार्ड गेहूं व 15 किग्रा प्रति कार्ड चावल निःशुल्क दिया जायेगा तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को 03 किग्रा प्रति यूनिट गेहूं व 02 किग्रा0 प्रति यूनिट चावल निःशुल्क दिया जायेगा। उक्त वितरण दिवसो में उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रातः काल 6ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक सुनिश्चित किया जाएगा। उचित दर विक्रेताओं के द्वारा वितरण के दौरान कोविड प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। मोबाईल ओ0टी0पी0 के माध्यम से वितरण कि अन्तिम दिनांक 10.06.2022 रहेगी। राशनकार्ड धारकों से अपील की जाती है कि वे उचित दर विक्रेता को आपेक्षित सहयोग प्रदान कर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए नियमानुसार आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करने का कष्ट करें।
Comments