मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार,कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
कैराना। पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही उपरांत जेल रवाना किया। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए गये मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी / बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ पी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना विजेंद्र भडाना के कुशल संचालन में कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 30 ग्राम अवैध स्मैक सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 👉 नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त - सावेज पुत्र सालिम निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना जनपद शामली 👉 आपराधिक इतिहास अभियुक्त - 1- मु0अ0सं0 205/19 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कैराना जनपद शामली। 2- मु0अ0सं0 892/15 धारा 323/377/498ए/504/506 भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधि थाना कैराना जनपद शामली। 3- मु0अ0सं0 181/2022 धारा 24/25 एन0डी0पी0एस0 अधि0 एन0सी0बी0 करनाल हरियाणा। 4- मु0अ0सं0 306/2022 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 अधि0 थाना कैराना जनपद शामली। 👉 बरामदगी का विवरण- 1- अवैध स्मैक 30 ग्राम। 👉 कोतवाली कैराना पुलिस की गिरफ्तार करने वाली टीम - प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान,उ0नि0 जय किशोर, का0 मोहित सांगवान व का0 ललित कुमार शामिल रहे है।
Comments