बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा 6 जून को
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैराना के बी०ए० प्रथम सेमेस्टर के भूगोल विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनाक 06 जून 2022 (सोमवार) को प्रातः 10:00 बजे आयोजित की जाएगी।
शुक्रवार को उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सभी छात्र/ छात्राएं समयानुसार अपने प्रवेश पत्र व प्रयोगात्मक फाईल के साथ महाविद्यालय में उपस्थित हो। अनुपस्थिति की दशा में संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित छात्र छात्रा का होगा।