तुम आ गये हो नूर आ गया है....
कैराना। ग्रीष्मावकाश के बाद आज बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूल आज खुल चुके है। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैरना मे सुबह सवेरे आने वाले सभी बच्चों का सभी अध्यापको द्वारा फूल देकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बच्चों ने भी अपने गूरू जनो का शीश नवाकर धन्यवाद किया। सभी बच्चों ने अपने कक्षा अध्यापक के साथ अपने अपने छुट्टी के अनुभव साझा किये।
इस अवसर पर जहांं एक और कुछ बच्चे खुश नजर आ रहे थे तो वंही कुछ की राय यह थी की स्कूल पूरे जून माह बंद होने चाहिए थे क्योंकि अभी गर्मी बहुत है। कक्षा अध्यापको ने आस पास घर घर जाकर और दूर से आने आने वाले बच्चों को फोन पर स्कूल खुलने की सूचना दी।
बृहस्पतिवार को पहले दिन बच्चों की उपस्थिति मात्र 45 ही रही उसके बावजूद भी स्कूल का वातावरण जीवन्त हो उठा और विद्यालय प्रांगण बच्चों के कोलाहल से गूँज गया।
प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित सभी बच्चों को उपहार स्वरूप चॉकलेट भेंट की तो सभी बच्चों के चेहरों ख़ुशी की मुस्कान लौट आयी और प्रतिदिन स्कूल आने का वादा किया। समय पर स्कूल आने वाले बच्चों अंकित, दीपक, दिपांसू और काजल को ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान रीता चौहान व मोहनजीत सिंह , दीपा तथा शक्ति शर्मा का सहयोग रहा।