निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का किया गया आयोजन
कैराना। आशीर्वाद हॉस्पिटल पानीपत के सौजन्य से मस्तिष्क हृदय एवं सांस रोग विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश तथा प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नेहा गोयल द्वारा मरीजों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। कस्बे के शामली रोड पर टीचर्स कॉलोनी संजीवनी हॉस्पिटल के सामने हाल ही में खुले आशीर्वाद हॉस्पिटल में आयोजित इस शिविर में मस्तिष्क हृदय एवं सांस रोग विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश भूतपूर्व चिकित्सक सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नेहा गोयल द्वारा मरीजों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर मे 3 दर्जन से अधिक मरीजों को परामर्श दिया गया। जिनमें नसों के दर्द, ब्लड प्रेशर, हृदय रोगी एवं गर्भवती महिलाएं भी शामिल थी। शिविर में 25% की छूट पर दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि समय-समय पर ब्लड प्रेशर, शुगर एवं थायराइड जैसी बीमारियों की जांच करवाते रहना चाहिए। वही, डॉक्टर नेहा गोयल ने बताया कि महावारी के समय महिलाओं को अपनी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। महिलाओं को गर्भावस्था के समय आहार एवं दिनचर्या की सलाह दी गई।