ज्वाइंट डायरेक्टर ने मानसून की तैयारियां परखी
- नालों में साफ-सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
कैराना। लखनऊ से आए ज्वाइंट डायरेक्टर ने नगर में नगर
पालिका परिषद की ओर से मानसून के दृष्टिगत की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नालों में साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। पालिका को साफ-सफाई बेहतर कराये जाने के निर्देश दिए।
मानसून के दृष्टिगत प्रतिवर्ष नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से तैयारियां की जाती है। रविवार को ज्वाइंट डायरेक्टर गंगाराम गुप्ता कैराना पहुंचे। उन्होंने मुख्य मार्ग किनारे स्थित नालों का निरीक्षण किया और मानसून को लेकर की गई साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने पिंका शौचालय के साथ-साथ सामुदायिक शौचालयों, कूड़ा मुक्त किये गए पीडब्लूडी ग्राउंड तथा डंपिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर ढंग से कराये जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जेई सूरज शर्मा, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, सफाई नायक अबसार अहमद व सुभाष चंद आदि मौजूद रहे।