पालिका का सोलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट शीघ्र होगा स्थापित
कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से ठोस अपशिष्ट प्लांट स्थापित किए जाने हेतु डंपिंग ग्राउंड पर पड़े कूड़े-करकट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर हस्तांतरित किया जा रहा है। पालिका प्रशासन द्वारा यह कार्य पिछले दो माह से किया जा रहा था। नगर पालिका परिषद कैराना की सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि रविवार तक यह कार्य अंतिम चरणों में है। इस कार्य के पूर्ण होने के पश्चात उक्त स्थल पर सोलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाने का कार्य प्रस्तावित है। जिसके स्थापित होने से नगर से निकलने वाले कूड़े-करकट को प्रोसस करके खाघ बनाई जाएगी।
Comments