राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन व तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में न्यायिक अधिकारियों के साथ की बैठक


कैराना। आगामी माह 13 अगस्त को आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन व तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारीयो के साथ बैठक संपन्न हुई।
           राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आगामी माह 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामली स्थित कैराना परिसर में किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन व तैयारियो के परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारीगण शामली के साथ बैठक संपन्न की गई। जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो शामली मुमताज अली, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैराना सुरेन्द्र कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेप एंड पोक्सो शामली श्रीमती रेशमा चौधरी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अलका यादव, सिविल जज सीनियर डिविजन / प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली / नोडल अधिकारी लोक अदालत विजय कुमार, सिविल जज सीनियर डिविजन शामली श्रीमती प्रतिभा, सिविल जज जूनियर डिविजन शामली सुश्री सुधा शर्मा व न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली अरुण कुमार मौजूद रहे।           
       बैठक में न्यायिक अधिकारीगण से राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन सुनिश्चित करने हेतु अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने व जनपद शामली में लंबित ई-चालानो व  एन.आई. एक्ट वादों एवं सिविल प्रकृत्ति के वादों के निस्तारण के बाबत विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं साथ मे उक्त आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में तैयारियों के बारे में व्यापक स्तर पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष द्वारा प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली से अपेक्षा की गई कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु लाभार्थियों के मध्य अधिक से अधिक जागरूकता लाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।