स्कूलों में पुराने सेशन की किताबें पढ़ा रहे ‘गुरुजी’

- शैक्षिक सत्र शुरू होने के बाद भी नहीं पहुंची नए सेशन की किताबें
- डीएम ने लिया संज्ञान, किताबें उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

कैराना। नए शैक्षिक सत्र प्रारंभ हुए एक माह बीत गया है, लेकिन स्कूलों में नए सेशन की किताबें नहीं पहुंची है। इस वजह से शिक्षक बच्चों को पुरानी किताबों पर शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं। इस पर डीएम ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को नए सेशन की किताबें यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
   शनिवार को कैराना में पहुंची डीएम जसजीत कौर ने कहा कि शामली जिले के स्कूलों में 15 जून से नया शैक्षिक सत्र प्रारंभ हो गया था। स्कूलों में बच्चों के सामने कुछ समस्याएं आ रही है। पता चला है कि स्कूलों में बच्चों को नए सेशन की किताबें उपलब्ध नहीं हुई है, जिस कारण उन्हें पुरानी किताबों से ही पढ़ाया जा रहा है। डीएम ने कहा कि इस मामले को गंभीरता लिया गया है और संबंधित विभाग को यथाशीघ्र नए सेशन की किताबें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक नए सेशन की किताबें स्कूलों तक पहुंच जाएगी।