एसडीओ कार्यालय में दबंगई दिखाने वाले युवक पर केस दर्ज


कैराना। विद्युत विभाग के कार्यालय में घुसकर दबंगई दिखाने तथा एसडीओ व जेई के साथ अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की धरपकड़ हेतु दबिशें दे रही है।
    बता दें कि बृहस्पतिवार को विद्युत विभाग कैराना के एसडीओ ओमप्रकाश बेदी व जेई राहुल कुमार टीम के साथ कस्बे के मोहल्ला खैलकलां में बकाया पर विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही करने गए थे। इस दौरान जैनूदीन पर 118992 रुपये बकाया होने के बावजूद विभाग को गुमराह करके दूसरी प्रोपर्टी दर्शाकर दो नए कनेक्शन लेना पाया गय, जिस पर दोनों के कनेक्शन काट दिए गए थे। इसके बाद टीम उपखंड कार्यालय पहुंची थी। आरोप है कि शाम करीब पौने पांच बजे उपखंड कार्यालय में सैफुल्ला नामक युवक घुस आया और उन पर कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाने लगा था तथा धमकी दी गई कि कनेक्शन नहीं जोड़े गए तो नौकरी खा जाऊंगा, जिस पर उन्होंने कनेक्शन तार जोड़ने से मना कर दिया। इसके बाद उक्त युवक ने एसडीओ के साथ में अभद्रता कर दी। वहां रखे सरकारी कागजात फाड़ दिए गए और उन्हें कार्यालय में फेंक दिया गया। आरोपी ने रौब गालिब करते हुए अधिकारियों से संपर्क होने की धमकी भी दी थी। यह भी बताया गया कि आरोपी इससे पूर्व में भी सरकारी कार्य में बाधा डालकर यहां से स्थानांतरण कराने की धमकी दे चुका था। एसडीओ ने बताया कि आरोपी ने सड़क पर धरना देकर कांवड़ यात्रा में अवरूद्ध पैदा करने की भी धमकी दी है। मामले में पुलिस ने सैफुल्ला निवासी मोहल्ला बेगमपुरा कैराना के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।