दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अपने हाथों पर बनवाया बेटे के चेहरे का टैटू

- अपने बेटे को श्रद्धांजलि के तौर पर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपनी बाजू पर बेटे के चेहरे का तथा माता ने बेटे के नाम शुभ श्रवण पुत्त के नाम का हाथ पर बनवाया टैटू

चंडीगढ़। अपने बेटे को श्रद्धांजलि के तौर पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे के चेहरे का टैटू अपनी बाजू पर बनवाया। दिवंगत पंजाबी गायक-रैपर को उनकी श्रद्धांजलि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया।
       मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे के नाम शुभ श्रवण पुत्त (आज्ञाकारी पुत्र) के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया, जबकि उनके पिता बलकौर सिंह ने अपने हाथ पर बेटे की फोटो के साथ श्रवण पुत्त लिखवाया है।
        मूसेवाला, (जिनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू (28) था) की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद 29 मई को मानसा जिले में वाहन चलाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
         मूसेवाला का गाना 'द लास्ट राइड' कथित तौर पर रैपर तुपैक शकूर को श्रद्धांजलि थी, जिनकी 1996 में 25 साल की उम्र में उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Comments