अमृत वन महोत्सव जन आंदोलन वृक्षारोपण के तहत किया पौधारोपण

- वृक्षारोपण कर धरा को हरा-भरा बनाने का संकल्प

कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना ने वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत तीन दिवसीय वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया है। इसके लिए 2776 पौधे लगाने का रखा लक्ष्य रखा गया है। वहीं, वृक्षारोपण कर धरा को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया है।
          मंगलवार को नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के तहत शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज गेट के निकट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम न्यायिक एवं ईओ मणि अरोड़ा ने जीवन में पेड़-पौधों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और धरा पर अधिक से अधिक पेड़-पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करने का आह्वान किया गया। यहीं से वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया गया। इस दौरान पौधे रोपित किए गए तथा उनकी सुरक्षा हेतु जाल भी लगवाए गए। वृक्षारोपण के दौरान पालिका स्टाफ के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।
     वहीं, एसडीएम न्यायिक/ईओ मणि अरोड़ा ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान तीन दिन तक चलेगा, जिसमें 2776 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज शामली-पानीपत मार्ग पर 450 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व बनता है कि पौधों की देखरेख हो, क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि पौधे लगा दिए जाते हैं, लेकिन उनकी देखरेख नहीं होती है और वे पौधे सूख जाते हैं। उन्होंने पेड़-पौधें की रक्षा करने का आह्वान किया है। वृक्षारोपण के दौरान कर नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन के प्रतिनिधि के रूप में उनके सुपुत्र अनम हसन,कर अधीक्षक शाकिर हुसैन,निर्माण जेई सूरज शर्मा,कर निरीक्षक दीक्षा चौहान,कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन,सफाई लिपिक रविंद्र कुमार,जलकल लिपिक तासीम अली,गृहकर लिपिक इनाम हसन,निर्माण लिपिक इरशाद अली,सफाई नायक सुभाषचंद, अबसार अहमद,राजकुमार,सूरज कुमार,ओम प्रकाश सैनी, मोहम्मद असलम,शाहीद हसन,जहांगीर सिद्दीकी,वसीम अहमद,राकेश कुमार व इकबाल हसन आदि मौजूद रहे। 
       उधर, तहसील परिसर सहित अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण किया गया।