किसान ने पानी न बरसने पर की भगवान के खिलाफ शिकायत, तहसीलदार ने मामला आगे किया फारवर्ड

     गोंडा। समाधान दिवस में इंद्र देवता के खिलाफ शिकायत। गोंडा में इंद्र देवता के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई। करनैलगंज निवासी सुमित यादव ने दर्ज कराई शिकायत। पानी न बरसने पर इंद्र देवता पर कार्यवाही की मांग की। भगवान के खिलाफ शिकायत में तहसीलदार का भी अजब-गजब कारनामा। बिना देखे ही तहसीलदार ने भी मामला आगे फारवर्ड किया। बिना प्रार्थना पत्र पढ़े ही मामलों को निपटा रहे तहसीलदार साहब।
Comments