कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना द्वारा कावड़ यात्रा के मद्देनजर नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर समस्त तैयारियां पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन व अधिशासी अधिकारी मणि अरोरा के कुशल निर्देशन में पूर्ण कर ली गई हैं।
👉 कैराना में छह स्थानों पर तीसरी आंख का पहरा
नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा को लेकर छह स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं, जिनमें पीयूष आश्रम, पब्लिक इंटर कॉलेज, पालिका बाजार, कांधला तिराहा, तितरवाड़ा चुंगी व यमुना ब्रिज शामिल हैं। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कांवड़ रूट पर हर समय की गतिविधियों को परखा जाएगा। नगर में सीसीटीवी कैमरों का मॉनिटर नगर के कांधला तिराहे के निकट स्थित छड़ियान टंकी पर बनाया गया है। खास बात यह भी है कि यह सीसीटीवी कैमरे आधुनिक है, जो मोबाइल फोन से भी कनेक्ट होंगे। ऐसे में उच्चाधिकारी भी सीसीटीवी कैमरों से गतिविधियों का जायजा ले सकेंगे। यह भी पता चल जाएगा कि सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं या नहीं। इसके अलावा शामली बाईपास तिराहा, कांधला तिराहा और यमुना ब्रिज पर वॉच टावर भी स्थापित कराए जा चुके हैं।
---
👉 ये व्यवस्था भी रहेगी लागू
नगर क्षेत्र से गुजरने वाले शिवभक्तों के लिए नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं कराई गई है। कांवड़ यात्रा को प्रभारी बनाए गए पालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने बताया कि नियमित रूप से चार पानी के टैंकर कांवड़ रूट पर रहेंगे। इसके अलावा चार शीतल पेयजल मशीन रहेगी। कांवड़ मार्ग पर चार शौचालय सुचारू रहेंगे। मोबाइल शौचालय रहेगा, जिसका प्रयोग आवश्यकतानुसार किया जाएगा। प्रकाश की व्यवस्था भी दुरुस्त करा दी गई है ।
---
👉 कंट्रोल रूम नंबर जारी
कैराना में छड़ियान टंकी और यमुना ब्रिज पर दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद प्रशासन की ओर से छड़ियान टंकी कंट्रोल रूम का नंबर- 01398 266076 जारी कर दिया गया है। किसी भी समस्या अथवा सहायता के लिए कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
---
👉 ये व्यवस्था भी रहेगी लागू
नगर क्षेत्र से गुजरने वाले शिवभक्तों के लिए नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं कराई गई है। कांवड़ यात्रा को प्रभारी बनाए गए पालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने बताया कि नियमित रूप से चार पानी के टैंकर कांवड़ रूट पर रहेंगे। इसके अलावा चार शीतल पेयजल मशीन रहेगी। कांवड़ मार्ग पर चार शौचालय सुचारू रहेंगे। मोबाइल शौचालय रहेगा, जिसका प्रयोग आवश्यकतानुसार किया जाएगा। प्रकाश की व्यवस्था भी दुरुस्त करा दी गई है ।
---
👉 कंट्रोल रूम नंबर जारी
कैराना में छड़ियान टंकी और यमुना ब्रिज पर दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद प्रशासन की ओर से छड़ियान टंकी कंट्रोल रूम का नंबर- 01398 266076 जारी कर दिया गया है। किसी भी समस्या अथवा सहायता के लिए कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।