- पालिका प्रशासन से की बंदर पकडवाने की मांग
कैराना। नगर में बंदरों के आतंक से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभासद ने बंदरों को पकड़वाये जाने की पालिका प्रशासन से मांग की है।
नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी को दिए एक शिकायती प्रार्थना-पत्र में सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने बताया कि नगर में इन दिनों खूंखार बंदरों के झुंड मंडरा रहे हैं, जो आए दिन किसी न किसी स्त्री-पुरुष एवं बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। इसके चलते स्त्री पुरुष एवं बच्चों में दहशत बनी रहती है। पूर्व में बंदरों के हमले के कारण मौत भी हो चुकी है। उन्होंने बंदरों से निजात दिलाये जाने की मांग की है।