प्राचीन देवी मंदिर से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी
- गेट व ताले तोड़कर अंजाम दी घटना, एएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
- फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर जुटाए सबूत
- घटना के राजफाश के लिए लगाई गई कई टीमें

कैराना। कस्बे के प्राचीन बाला सुंदरी देवी मंदिर में चोरों ने रात्रि में धावा बोल दिया। मंदिर का गेट व ताले तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के छत्र व मुकुट चोरी कर लिए गए। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, सबूत जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। घटना के यथाशीघ्र राजफाश के लिए एसओजी व सर्विलांस के अलावा पुलिस टीमों को लगाया गया है।
   सोमवार रात नगर के प्राचीन बाला सुंदरी देवी मंदिर में अज्ञात चोर दीवार फांदकर अंदर घुस गए। जहां चोरों ने गेट को उखाड़ते हुए ताले तोड़ दिए, जिसके बाद माता की मूर्ति के पास रखे चांदी के 45 छत्र, एक मुकुट, तीन बड़े छत्र व एक सोने का छत्र चोरी कर लिया गया। चांदी के सभी छत्रों का वजन करीब तीन किलोग्राम बताया गया है। मंदिर परिसर में ही पुजारी पंडित अशोक कुमार परिवार समेत रहते हैं। मंगलवार प्रातःकाल करीब पांच बजे पुजारी जब मंदिर में पहुंचे, तो वह गेट उखड़ा देख आश्चर्यचकित रह गए। इसके बाद मंदिर में उन्हें तीन ताले टूटे हुए मिले, जिस पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। सुबह पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भी मंदिर परिसर में एकत्र हो गई और उनमें भारी आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी हासिल की।
       वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कैराना के पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन भी मंदिर परिसर में पहुंचे। उन्होंने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता की। एएसपी ओपी सिंह भी घटनास्थल के निरीक्षण पर पहुंच गए तथा जांच-पड़ताल की। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम व फोरेंसिक विशेषज्ञ भी पहुंचे। डॉग स्क्वायड की टीम ने आसपास क्षेत्र में आरोपियों तक पहुंचने के लिए जांच की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। जबकि फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने फिंगर प्रिंट के साथ सबूत जुटाए। घटना के संबंध में मंदिर पुजारी पंडित अशोक कुमार निवासी ऊंचागांव की ओर से अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर दी गई है। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही राजफाश कर दिया जाएगा।