- तहसील में दर्जनों ग्रामीणों के साथ एसडीएम को सौंपा पत्र
- पथवारा की भूमि के बजाय नवीन परती की भूमि पर बनवाने की मांग
कैराना। सपा विधायक की बहन इकरा हसन ने रामड़ा गांव में प्रस्तावित पानी की टंकी के विरोध में दर्जनों ग्रामीणों के साथ तहसील में एसडीएम से मुलाकात की। उन्होंने एसडीएम को पत्र देकर टंकी को पथवारा की भूमि के बजाय नवीन परती की भूमि पर बनवाये जाने की मांग की।
शुक्रवार को सपा विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन क्षेत्र के गांव रामड़ा निवासी दर्जनों ग्रामीणों के साथ में तहसील मुख्यालय पर पहुंची। जहां उन्होंने एसडीएम को पत्र दिया। पत्र में बताया गया कि रामड़ा में शासन द्वारा पानी की टंकी स्वीकृत की गई है। आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रस्तावित टंकी का निर्माण पथवारा की भूमि खसरा संख्या 360 में कराना चाहती है। इसके लिए जबरदस्ती जेसीबी मशीन से पथवारा की भूमि को बिस्मार कर दिया गया है तथा गरीबों के उपलों के बिटौड़े आदि नष्ट कर दिए गए हैं, जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में पथवारा की भूमि ग्रामवासियों के लिए आरक्षित है। जबकि नवीन परती की भूमि खसरा नंबर-367 रकबा 1.1550 हेक्टेयर भूमि खाली पड़ी है। उन्होंने पथवारा की भूमि के बजाय नवीन परती की भूमि पर टंकी का निर्माण कराये जाने की मांग की है।