हरिद्वार व अलीगढ़ के लिए मिले सीधी बस सेवा
- समाजसेवी ने एआरएम को यात्रियों की समस्याओं से कराया अवगत
- देहरादून, मेरठ, बरेली व दिल्ली के लिए 50 बस संचालित कराने की मांग

कैराना। समाजसेवी ने एआरएम से मुलाकात कर यात्रियों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने हरिद्वार, अलीगढ़, दिल्ली, मेरठ, बरेली के लिए सीधी बस सेवा मुहैया कराये जाने की मांग की है। एआरएम ने कार्य योजना बनाकर बसें संचालित कराने का आश्वासन दिया है।
   बुधवार शाम एआरएम शामली अनिल कुमार शुक्ला नगर में रोडवेज बस स्टैंड के निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने यहां मौजूद यात्रियों पर समय सारिणी के हिसाब से बस सेवा मिलने तथा समस्याओं के बारे में जानकारी की। इस दौरान लोगों ने जहां बसों की किल्लत की समस्या रखी, वहीं पूछताछ केंद्र पर बसों की सही जानकारी नहीं देने की शिकायत की गई। जबकि बस स्टैंड के सामने से संचालित होने वाले डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कराये जाने की मांग की गई। 
     वहीं, नगर निवासी समाजसेवी नवाज सिद्दीकी ने एआरएम से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मजदूर व व्यापारी दिल्ली, पानीपत व सहारनपुर के लिए जाते हैं, लेकिन बस स्टैंड से उन्हें बसें नहीं मिलती है। बसों की संख्या बेहद कम है। ऐसे में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि खतौली से वाया कांधला होते हुए कैराना तक, कैराना से हरिद्वार, मेरठ, बरेली, अलीगढ़, बदायूं आदि शहरों के लिए सीधी बस सेवा नहीं मिलने के कारण यात्रियों को भटकना पड़ता है। प्रवासी मजदूरों के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी हो जाती है। उन्होंने उपरोक्त शहरों के लिए 50 बसें संचालित कराये जाने की मांग की। 
     उधर, एआरएम ने कहा कि स्थानीय चालकों की भर्ती के लिए डिपो में संबंधित व्यक्ति दो वर्ष पुराना डीएल व आईडी जमा करा सकते हैं, जिससे रात के समय में बसों का आवागमन ठीक प्रकार से होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्य योजना बनाकर बस सेवा संचालित कराई जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राजेंद्र चौहान, नरेश कुमार, प्रदीप चौहान आदि मौजूद रहे।
Comments