विद्युत टीम पर हमले में भाजपा एमएलसी पर दबाव बनाने का आरोप
- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने डीएम-एसएसपी को दिया शिकायती पत्र
- हमलावरों की गिरफ्तारी व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग

कैराना। विद्युत टीम पर जानलेवा हमले के मामले में भाजपा एमएलसी पर फैसले का दबाव बनाने का आरोप लगा है। इस बाबत विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने डीएम व एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने हमलावरों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
   शनिवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उप्र शाखा जनपद शामली के तत्वावधान में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्थानीय कोतवाली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। 
    पत्र में बताया कि गत 17 अगस्त को विद्युत उपकेंद्र कंडेला के अंतर्गत गांव शेखूपुरा में अत्याधिक लाइन लॉस के चलते विभागीय टीम उपखंड अधिकारी गुरूदीन प्रजापति के नेतृत्व में बिजली चोरी की रोकथाम हेतु अभियान चला रही थी। इस दौरान चेकिंग का विरोध करते हुए टीम के साथ में मारपीट की गई तथा जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में उपखंड अधिकारी की ओर से आदर्शमंडी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोप है कि उच्च पदों पर आसीन जनप्रतिनिधियों की ओर से घटना के दिन से ही मुकदमे को निरस्त कराये जाने का दबाव बनाया जा रहा है।
       26 अगस्त को भाजपा एमएलसी ने कांधला क्षेत्र में अपने निवास पर दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया। आरोप है कि एमएलसी ने मौखिक समझौते का दबाव बनाया। जब उन्होंने लिखित में समझौते को कहा, तो मना कर दिया गया, जिस पर एमएलसी ने नाराजगी जताते हुए लिखित समझौते से इनकार कर दिया गया। इसके बाद दुष्कर्म, मारपीट व छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी देते हुए वादी पक्ष को वापस जाने को कह दिया गया।
    पत्र में बताया गया कि विद्युत विभाग के कार्मिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही हमलावरों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कराये जाने की मांग की है। इस दौरान एसडीओ गुरूदीप प्रजापति, एसडीओ ओमप्रकाश बेदी, एसडीओ जीडी प्रजापति आदि मौजूद रहे।