- कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय लिलोन मे सहायक अध्यापिका श्रीमती शाहिस्ता खान ने डाला राष्ट्रीय खेल दिवस पर विस्तारपूर्वक प्रकाश
सोमवार को खेल दिवस के अवसर पर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय लिलोन शामली में कार्यरत सहायक अध्यापिका श्रीमती शाहिस्ता खान द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर कहलाते हैं, मेजर ध्यानचंद खेल के प्रति समर्पित थे। उन्होंने बच्चों को बताया गया कि खेल से बच्चों के अंदर त्याग समर्पण और आपसी भाईचारा और एकता की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका श्रीमती शाहिस्ता खान ने बच्चों को खेल खिलवाये। खेल में प्रतिभाग कर बच्चे आनंदित नजर आये।