बोर्ड बैठक में सीमा विस्तार के लिए 1.48 करोड़ स्वीकृत
- नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक में सर्व सम्मति से 9 प्रस्ताव किए गए पारित
कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना सभाकक्ष में पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन की अध्यक्षता में पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 9 प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गये।
         शनिवार को आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान मासिक नक्शा आय व्यय दिसम्बर 2021 से जौलाई 2022 तक आय 11 करोड 23 लाख 13 हजार 617 रूपये व व्यय 14 करोड 79 लाख 77 हजार 499 रूपयो का अनुमोदन किया गया। शीत लहर से बचाव हेतू नगर मे 1500 कम्बल वितरण कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
     नगर में पेयजल व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिए पालिका की नवसर्जित सीमाओ में पाइप लाइन बिछाने तथा नये नलकूप लगाने के कार्य कराने का प्रस्ताव पारित कराया गया। पालिका के सीमा विस्तार क्षेत्र में सफाई हेतू 20 नये सफाई कर्मचारी आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त कराने, पालिका के सीमा विस्तार क्षेत्र में सडक निर्माण, नाली निर्माण व नाला निर्माण कराये जाने हेतू 1 करोड 48 लाख 98 हजार 489 रूपये की स्वीकृति, मौहल्ला आलकलां वार्ड नम्बर 2 में हरिजन बस्ती पंचायत घर में प्रथम तल पर हाल का निर्माण, मौहल्ला आलकलांं वार्ड नम्बर 9 में पंचायत घर में इंटरलाॅकिंग फर्श का निर्माण, नगर में स्थित मंदिर व मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाने व पालिका में नवसृजित क्षेत्र में शासनादेश पर मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत डीपीआर तैयार करके शासन को भेजने के प्रस्ताव पारित कराये गये। 
   उक्त के अलावा सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने कस्बे की जनता को खुंखार बंदरो व कुत्तो से निजात दिलाने की मांग की। 
        बोर्ड बैठक का कुशल संचालन अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, सफाई लिपिक रविन्द्र कुमार, जलकल लिपिक तासीम अली, सभासद सूरजपाल, इलियास, इंतजार, वहीदन, नसीमा, सकुलत, शबनम, सालेहा, सालिम, चांद सिद्धीकी, शगुन मित्तल, मौहम्मद आसिम, मौहम्मद सलमान, इसराइल, शाहिद, नौशाद, मोहसीना, सुकेब खान, मेराज उर्फ मेहराज, फरहा उस्मानी, शमशाद, विशाखा, संजीव जैन, राधेश्याम व रोहताश आदि उपस्थित रहे।
Comments